MUMBAI : महिला प्रीमियर लीग की पांच टीमें 4669 . 99 करोड़ रूपये में बिकी

0
100

मुंबई: (MUMBAI) बीसीसीआई ने पहली महिला प्रीमियर लीग की पांच टीमों की बिक्री से 4669 . 99 करोड़ रूपये हासिल किये जबकि अडाणी स्पोटर्सलाइन ने सबसे महंगी टीम 1289 करोड़ रूपये में खरीदी ।अहमदाबाद की टीम अडाणी ने खरीदी जबकि आईपीएल टीम मालिकों मुंबई इंडियंस , रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स ने 912 . 99 करोड़ रूपये, 901 करोड़ रूपये और 810 करोड़ रूपये में सफल बोलियां लगाई ।

कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स ने लखनऊ टीम 757 करोड़ रूपये में खरीदी ।इससे पहले बीसीसीआई ने लीग के मीडिया अधिकार वायकॉम 18 को 951 करोड़ रूपये में बेचे थे जिससे पांच साल तक प्रति मैच सात करोड़ 90 हजार रूपये मिलने हैं ।बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट किया ,‘‘ क्रिकेट में आज ऐतिहासिक दिन है । पहली महिला प्रीमियर लीग ने पहली पुरूष आईपीएल 2008 के रिकॉर्ड तोड़ दिये । कुल 4669 . 99 की बोली लगी ।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here