Mumbai : ‘गुस्ताख इश्क’ का पहला रोमांटिक ट्रैक ‘उल जलूल इश्क’ रिलीज

0
21

मुंबई : (Mumbai) बॉलीवुड अभिनेता विजय वर्मा (Bollywood actor Vijay Verma) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह फिल्म काफी समय से चर्चा में बनी हुई है और दर्शक भी इसके अपडेट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म का निर्देशन जाने-माने फिल्ममेकर विभु पुरी (filmmaker Vibhu Puri) ने किया है, जिन्होंने इससे पहले भी अपने काम से अलग पहचान बनाई है। वहीं फिल्म के निर्माता मनीष मल्होत्रा और दिनेश मल्होत्रा हैं, जो इस प्रोजेक्ट को एक भव्य पैमाने पर लेकर आ रहे हैं।

फिल्म में विजय वर्मा (Vijay Verma) के साथ जोड़ी बनी है प्रतिभाशाली अभिनेत्री फातिमा सना शेख (actress Fatima Sana Shaikh) की, जिनकी पिछली फिल्मों में उनके शानदार अभिनय को काफी सराहा गया है। दर्शक इस नई जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। दोनों कलाकारों की ताजगी और नैचुरल कैमिस्ट्री पहले पोस्टर्स और टीज़र से ही चर्चा में आ गई थी। अब फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ का पहला गाना ‘उल जलूल इश्क’ रिलीज़ कर दिया गया है। इस गाने को अपनी सुरीली आवाज़ से गायिका शिल्पा राव और गायक पापोन (Singer Shilpa Rao and singer Papon) ने और भी खास बनाया है। गाने के बोल कवि गुलजार ने लिखे हैं, जो हमेशा की तरह अपने शब्दों में इश्क की नज़ाकत और पागलपन को बखूबी पिरोते नजर आते हैं।

‘उल जलूल इश्क’ के वीडियो में विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की रोमांटिक केमिस्ट्री दिल छू लेने वाली है। दोनों के बीच की मासूमियत और गहराई ने गाने को और भी असरदार बना दिया है। गाने को सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। विजय वर्मा ने खुद इस गाने को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “दो दिलों के कोर्ट में, मुकद्दमा है इश्क।”

फिल्म सिर्फ एक रोमांटिक ड्रामा ही नहीं बल्कि इसमें अनुभवी कलाकारों की मजबूत मौजूदगी भी है। नसीरुद्दीन शाह और शारिब हाशमी (Naseeruddin Shah and Sharib Hashmi) जैसी शख्सियतें फिल्म में अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी, जो कहानी को गहराई और मजबूती देंगी। इन दिग्गज कलाकारों की मौजूदगी से साफ है कि ‘गुस्ताख इश्क’ सिर्फ एक प्रेमकहानी नहीं बल्कि एक यादगार सिनेमाई अनुभव बनने जा रही है। दर्शकों के लिए खुशखबरी यह है कि यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इस साल के अंत में दर्शकों को एक शानदार लव स्टोरी बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी, जिसमें रोमांस, इमोशन और बेहतरीन संगीत का तड़का होगा।