मुंबई : (Mumbai) फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ (film ‘Mere Husband Ki Biwi’) इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म की घोषणा कुछ दिन पहले की गई थी। अब इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अभिनेता अर्जुन कपूर मुख्य भूमिक वाले इस नए पोस्टर ने प्रशंसकों का ध्यान खींचा है।
अर्जुन कपूर की नई फिल्म का यह मजेदार पोस्टर वायरल हो गया है। एक तरफ भूमि पेडनेकर घोड़े पर बैठी नजर आ रही हैं। तो दूसरी तरफ रकुलप्रीत सिंह। अर्जुन कपूर बीच में खड़े हैं और भूमि और रकुल उन्हें दोनों तरफ से खींचती नजर आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन में कहा, “खींचो और खींचो… यह बेशर्मी की सजा है… चाहे वह परेशानी हो या टकराव, मेरे जैसा आम आदमी ही फंसता है।”
फिल्म ‘मेरी हसबैंड की बीवी’ नए साल में फरवरी में रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण जैकी भगनानी और वासु भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है। यह फिल्म 21 फरवरी 2025 को पूरे भारत में रिलीज होगी।