मुंबई : मालाड के दिंडोशी इलाके में स्थित सेंट्रल प्लाझा नामक शापिंग माॅल में गुरुवार को दोपहर में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। फायर ब्रिगेड के जवानों ने मौके पर पहुंचकर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। मौके पर आग बुझाने का काम जारी है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
पुलिस के अनुसार गुरुवार दोपहर करीब 1.30 बजे सेंट्रल प्लाझा नामक शापिंग मॉल के छठवीं मंजिल पर स्थित वर्धमान गारमेंट नामक दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगते ही पूरे माॅल में अफरातफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान और दिंडोशी पुलिस स्टेशन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और माॅल में ग्राहकों और दुकानदारों को तत्काल सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना में किसी के झुलसने की खबर नही है। खबर लिखे जाने तक मौके पर आग बुझाने का काम चल रहा था।