मुंबई : (Mumbai) कालाचौकी इलाके में स्थित मिंट कॉलोनी के बीएमसी स्कूल (BMC School of Mint Colony located in Kalachowki area) में आज सुबह अचानक 8 रसोई गैस सिलेंडरों में विस्फोट होने से आग लग गई। फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
शिवसेना (यूबीटी) के विधायक अजय चौधरी ने घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि कालाचौकी स्थित बीएमसी स्कूल को कोरोना उपचार केंद्र बनाया गया था। उस समय स्कूल में रसोई गैस रखे गए थे। आज सुबह इन्हीं सिलेंडरों में से एक में पहले विस्फोट हुआ, इसके बाद लगातार आठ सिलेंडरों में विस्फोट हुए। इससे इलाके में भय का माहौल हो गया और स्कूल में आग लग गई। फायर ब्रिगेड के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया है। अजय चौधरी ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है, लेकिन स्कूल का लाखों रुपये का कीमती सामान जल गया है।