मुंबई : (Mumbai) पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवड़ के कुदालवाड़ी इलाके (Kudalwadi area of Pimpri-Chinchwad in Pune district) में गुरुवार को रबर सामग्रियां बनाने वाले तीन कंपनियों में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की 15 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। गुरुवार को कंपनियों में सामूहिक अवकाश होने की वजह से यहां कोई कर्मचारी नहीं था, इससे इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब सात बजे कुदालवाड़ी इलाके में स्थित आरके ट्रेडर्स मैन्युफैक्चरिंग में अचानक आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे पड़ोस की दो अन्य कंपनियों को भी अपने घेरे में ले लिया, जिससे पूरे क्षेत्र में धुंआ फैल गया है। आग की सूचना मिलने के बाद नगर निगम फायर ब्रिगेड की 15 से ज्यादा दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई। आग लगने का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं हाे सका है। इस आग में कंपनियों को करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। चूंकि तीनों कंपनियां रबर सामग्री बनाती हैं, इसलिए आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।