मुंबई : (Mumbai)मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक फाइव स्टार होटल में शनिवार शाम को भीषण आग लग गई। इस घटना में होटल में फंसे 70 से 80 लोगों को फायर ब्रिगेड के जवानों ने सुरक्षित बाहर निकाला।
विलेपार्ले पूर्व के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल नंबर 2 के पास 10 मंजिला फेयरमोंट होटल की छत पर शाम लगभग 5. 29 बजे भीषण आग लगी। आग की लपटें और धुएं का काला गुबार दूर से नजर आ रहा था। होटल के स्टॉफ और ग्राहकों में चीख-पुकार मच गई। इस बीच कई लोग होटल में फंस गए थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया। होटल की विभिन्न मंजिलों पर फंसे करीब 70 से 80 लोगों को सीड़ियों के सहारे सुरक्षित बाहर निकाला गया। आग 6.50 बजे बुझा दी गई।
पायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि आग एसी यूनिट और एग्जॉस्ट डक्टिंग आदि तक सीमित थी। लगभग 1000 से 1500 वर्ग फीट क्षेत्र प्रभावित हुआ। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।