spot_img

MUMBAI : धारावी के अशोक मिल परिसर में लगी आग, एक महिला की मौत

मुंबई: (MUMBAI) मुंबई की धारावी झुग्गी बस्ती में स्थित अशोक मिल परिसर में बुधवार को आग लग जाने से 62 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि अशोक मिल परिसर में स्थित चार-पांच कपड़ा इकाइयां आग से प्रभावित हुईं। आग दोपहर में लगी थी।

अधिकारी ने बताया कि आग बिजली के तार, बिजली के उपकरणों, मशीन और कपड़ा इकाइयों में वस्त्र तक सीमित रही।उन्होंने बताया कि आग बुझाने के दौरान परिसर में स्थित दो मंजिला इमारत के भूतल पर एक स्नानघर में एक महिला फंसी मिली, जिसे तुरंत सायन अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए चार दमकल वाहन और तीन बड़े टैंकर मौके पर भेजे गये थे।

Mumbai : महाराष्ट्र के नासिक सड़क हादसे में मृतकों की हुई शिनाख्त

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र के नासिक जिले (Nashik district of Maharashtra) में सोमवार को सुबह हुए सड़क हादसे में सभी मृतकों की शिनाख्त हो...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Explore our articles