Mumbai : जोगेश्वरी के जेएमएस बिजनेस सेंटर में लगी आग

0
19

27 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
मुंबई : (Mumbai)
जोगेश्वरी पश्चिम के जेएमएस बिजनेस सेंटर (JMS Business Center in Jogeshwari West) में गुरुवार एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इस घटना में फंसे 27 लोगों को फायर ब्रिगेड के जवानों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

जेएमएस बिजनेस सेंटर 13 मंजिला इमारत (The JMS Business Center is a 13-story building) है। आग इमारत की 10वीं मंजिल से 11वीं मंजिल तक फैल गई थी. ऊपरी मंजिल पर लोग फंसे हुए थे। इमारत के अंदर मौजूद कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के कारण आग तेजी से भड़क गई, जिससे लपटें और भी तीव्र हो गई थीं. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने राहत व बचाव कार्य शुरु किया। दमकलकर्मियों ने एरियल सीढ़ियों के सहारे लोगों को बाहर निकाला। दमकल अधिकारियों के अनुसार नौ फायर इंजन और सात जंबो टैंकर मौके पर तैनात किए गए थे। इमारत की बाहरी दीवारें पूरी तरह कांच से बनी हैं, जिससे कोई खिड़की या वेंटिलेशन नहीं था। आग लगने के बाद हवा का प्रवाह रुक गया, इसलिए हमें लोगों को ब्रीदिंग आपरेटस देकर बाहर निकालना पड़ा। साथ ही हमें कांच की दीवारें तोड़नी पड़ीं ताकि धुआं बाहर निकल सके। कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया।

फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि ईमारत ने फायर एनओसी लिया था लेकिन फायर सेफ्टी के उपकरण अच्छे तरीके से काम नहीं कर रहे थे। लंबे समय से यहां फायर मॉक ड्रिल भी नही किया गया था। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।