मुंबई : (Mumbai) रायगढ़ जिले में अलीबाग तहसील के चोल रेवदंडा के संभाग अधिकारी विजय विश्वनाथ मापुसकर (Division Officer Vijay Vishwanath Mapuskar) और पटवारी श्रीमती वसुंधरा धमाल (Patwari Smt. Vasundhara Dhamal) को रायगढ़ भ्रष्टाचार प्रतिबन्धक शाखा ने रेवदंडा स्थित कार्यालय में शिकायतकर्ता से पांच हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।इस प्रकरण में पटवारी वसुंधरा ने अपने हिस्से के 5हजार रुपए रिश्वत की राशि शिकायतकर्ता से स्वीकार कर ली थी,जबकि संभाग अधिकारी विजय विश्वनाथ मापुसकर ने इशारे से पांच हजार रुपए बाद में देने के लिए कहा था।
ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो (Thane Anti Corruption Bureau) ने आज बताया है कि रायगढ़ जिले में अलीबाग तहसील शिकायतकर्ता ने अपनी स्वयं की जमीन के सात बारह के पंजीयन हेतू अधिकार पत्र देकर अगरकोट रेवदंडा की परिचित महिला को नाम पर नामांकरण हेतू तहसील संभाग अधिकारी विजय विश्वनाथ मापुसकर और पटवारी श्रीमती वसुंधरा धमाल से 5 मई 2025 को संपर्क करने पर उन्होंने पंजीयन के लिए प्रति पांच पांच हजार रुपए रिश्वत के रूप में मांगे थे।इसके बारे मे शिकायतकर्ता ने रायगढ़ ब्यूरो को अपनी शिकायत दर्ज कराई थी।इसके उपरांत कल 7मई 2025को शिकायतकर्ता से रेवदंडा की पटवारी श्रीमती वसुंधरा धमाल अपनी स्वयं की पांच हजार रुपए की रिश्वत की राशि स्वीकार कर रही थी, रायगढ़ ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों पकड़ी गई।जबकि संभाग अधिकारी विजय विश्वनाथ मापुसकर ने इशारे से पांच हजार रुपए की राशि बाद में देने के लिए कहा था।
रायगढ़ में अलीबाग तहसील के संभाग अधिकारी विजय विश्वनाथ मापुसकर और पटवारी श्रीमती वसुंधरा के विरुद्ध मामला दर्ज कर रायगढ़ ब्यूरो ने कार्यवाही शुरू कर दी है।यह कार्यवाही रायगढ़ एंटी करप्शन ब्यूरो के पुलिस उप अधीक्षक शशिकांत पाड़वे के मार्ग दर्शन में की गई है।