Mumbai : फिल्म ‘ग्राउंड ज़ीरो’ की पहले दिन की कमाई सिर्फ एक कराेड़

0
40

मुंबई : (Mumbai) इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ (Emraan Hashmi’s film ‘Ground Zero’) पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है। आखिरकार इमरान हाशमी की बहुचर्चित फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को लेकर प्रशंसकों और आलोचकों की मिश्रित प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई लोगों ने फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ के बारे में सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है, वहीं कुछ को फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई। इसलिए इसका असर बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा। बाॅक्स आफिस पर इमरान हाशमी की फिल्म की कमाई की शुरुआत काफी धीमी दिखी।

फिल्म ‘ग्राउंड ज़ीरो’ एक सच्ची घटना पर आधारित है। यह फिल्म 2001 में कश्मीर में हुई घटना पर आधारित है। इस फिल्म इमरान बीएसएफ अधिकारी नरेंद्र नाथ दुबे की भूमिका निभा रहे हैं। सैकनीलक के अनुसार फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ ने पहले दिन सिर्फ एक करोड़ रुपये की कमाई हुई है।

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ की टक्कर सनी देओल की ‘जाट’ (Sunny Deol’s ‘Jaat’) और अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर-2’ (Akshay Kumar’s ‘Kesari Chapter 2’) से हुई है। अक्षय की फिल्म ने आठवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। सनी देओल की ‘जाट’ ने 16वें दिन 0.90 लाख का कलेक्शन किया है।

इस बीच, फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ में पिछले 50 सालों में बीएसएफ के सबसे बड़े मिशन को दिखाया गया है। इसमें कमांडर नरेन्द्र नाथ दुबे के किरदार में ​​इमरान हाशमी इस मिशन का नेतृत्व करते नजर आ रहे हैं। यह पहली बार है, जब इमरान किसी आर्मी ऑफिसर की भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ का निर्देशन तेजस देओस्कर ने किया है। इस फिल्म में इमरान और सई के अलावा जोया हुसैन, मुकेश तिवारी, दीपक परमेश, ललित प्रभाकर, रॉकी रैना और राहुल वोहरा जैसे कई कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।