spot_img
Homecrime newsMumbai : अवैध शराब की तस्करी पर आबकारी विभाग की कार्रवाई ,...

Mumbai : अवैध शराब की तस्करी पर आबकारी विभाग की कार्रवाई , लाखों रुपये माल बरामद

मुंबई : आबकारी विभाग की भरारी टीम ने वसई तालुका के नालासोपारा फाटा इलाके में नाकाबंदी की और दमन निर्मित विदेशी शराब की अवैध आवाजाही के खिलाफ कार्रवाई की। इस बार कार में 62 लीटर शराब जब्त की गयी।घटना की रात में की गई कार्रवाई में 4 लाख 70 हजार 400 रुपए का माल जब्त किया गया। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आबकारी विभाग की भरारी टीम ने मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर नालासोपारा फाटा क्षेत्र में नाकाबंदी की थी।इसी दौरान टीम के जवानों को एक संदिग्ध कार दिखी।पुलिस ने संदिग्ध कार को रोककर जांच की तो कार में मिली सात पेटियों में 62.28 बल्क लीटर शराब मिली। कार्रवाई में कार समेत 4 लाख 70 हजार 400 रुपये का माल जब्त किया गया है।जांच से पता चला कि आरोपी प्रकाशभाई पुरूषोत्तमभाई प्रजापति (उम्र 35) और रामाभाई वालजीभाई भरवाड (उम्र 34, दोनों वलसाड, गुजरात) के पास मिलावटी विदेशी शराब स्टॉक का परिवहन करते समय कोई लाइसेंस नहीं था।पालघर जिला उत्पादन शुल्क विभाग के अधीक्षक सुधाकर कदम, उपअधीक्षक बाबासाहेब भूतकर के मार्गदर्शन में भरारी दस्ते के निरीक्षक शंकर आंबेरकर, उपनिरीक्षक पांडुरंग पडवल,जवान अमोल नलावडे, योगेश हरपाले व अनिल पाटिल ने कार्रवाई की है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर