spot_img

Mumbai : वैलेंटाइन वीक में ओटीटी पर मनोरंजन का धमाका

मुंबई : (Mumbai) फरवरी का पहला हफ्ता मूवी और वेब सीरीज लवर्स के लिए बेहद खास रहा। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई नई फिल्म व सीरीज जारी की गईं। अब फरवरी का दूसरा सप्ताह शुरू हो गया है। यह दूसरा सप्ताह वैलेंटाइन सप्ताह है। इस हप्ते आप घर बैठे ही कई रोचक फिल्म और वेब सीरीज देख सकेंगे। थ्रिलर, क्राइम, रोमांस और एक्शन से भरपूर कई फिल्में और सीरीज इस हफ्ते विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली हैं। इस हप्ते रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज इस प्रकार हैं।

बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी’बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी’ (Bobby and Rishi’s Love Story’Bobby and Rishi’s Love Story’ ) एक रोमांटिक फिल्म है। यह अभिनेत्री सुचित्रा कृष्णमूर्ति की बेटी कावेरी कपूर की फिल्म इंडस्ट्री में पहली फिल्म होगी। यह फिल्म 11 फरवरी से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी।

मार्कोसोनी लिव पर ‘मार्को’ एक मलयालम फिल्म रिलीज हाे रही है, जिसमें उन्नी मुकुंदन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें दर्शकों को एक गैंगस्टर की कहानी देखने को मिलेगी। यह फिल्म 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर सोनी लिव पर रिलीज होगी।

धूम धाम यामी अपनी आगामी फिल्म ‘धूम धाम’ को लेकर सुर्खियाें में हैं। ‘धूम धाम’ का प्रीमियर 14 फरवरी, 2025 से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है। इस फिल्म में उनकी जोड़ी अभिनेता प्रतीक गांधी के साथ बनी है और यह दोनों के बीच पहला सहयोग है।

प्यार टेस्टिंग’प्यार टेस्टिंग’ एक वेब सीरीज है, जिसे आप वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को जी5 पर देख सकते हैं। इस रोमांटिक कॉमेडी सीरीज़ में सत्यजीत दुबे और प्लाबिता बोरठाकुर मुख्य भूमिकाओं में हैं।

कधालिक्का नेरामिल्लईरवि मोहन और निथ्या मेनन स्टारर कधलिक्का नेरामिल्लई भी इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म को आप मंगलवार 11 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे अच्छे व्यूज मिले हैं।

Silvassa : सिलवासा के अद्वैत गुरुकुल में ‘कौशल बोध’ क्षमता निर्माण कार्यक्रम का सफल आयोजन

सिलवासा : (Silvassa) सीबीएसई के दिशानिर्देशों के अनुरूप कौशल शिक्षा के अनिवार्य कार्यान्वयन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सिलवासा स्थित अद्वैत गुरुकुल (Advait...

Explore our articles