महाराष्ट्र में पिछले 44 दिनों में तकरीबन 40 करोड़ से अधिक की नगदी जब्त
मुंबई : (Mumbai) चुनाव आयोग की टीम (Election Commission team) ने भांडुप इलाके में नाकाबंदी कर तीन करोड़ रुपये बरामद किये हैं। टीम ने एक एटीएम में कैश डिपॉजिट करने वाली वैन भी जब्त की है। मौके पर आयकर विभाग के अधिकारी भी पहुंचे हैं और मामले की जांच कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग के इलेक्शन फ्लाइंग स्क्वाड को भांडुप इलाके में एटीएम कैश डिपॉजिट वैन से पैसे ले जाने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इस पर इलेक्शन फ्लाइंग स्क्वाड की टीम शनिवार रात को निगरानी कर रही थी। इसी दौरान बीती रात एक एटीएम कैश डिपाजिट करने वाली वैन भांडुप के सोनापुर इलाके में दिखी। इसे रुकवाकर जब पूछताछ की गई तो वैन में मौजूद लोग इस वैन में रखे गए तीन करोड़ रुपये के बारे में सही जवाब नहीं दे सके।
फ्लाइंग टीम ने वैन को जब्त कर लिया है और भांडुप पुलिस स्टेशन में लाया गया है। चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्कॉड ने आयकर विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया है, जो रविवार को सुबह भांडुप पुलिस स्टेशन में पहुंचे हैं और छानबीन कर रहे हैं। चुनाव आयोग के इलेक्शन फ्लाइंग स्कॉड ने महाराष्ट्र में पिछले 44 दिनों में तकरीबन 40 करोड़ से अधिक की नगदी जब्त की है।