spot_img
Homecrime newsMumbai : ड्रग तस्करी के मामले में मुंबई के सात ठिकानों पर...

Mumbai : ड्रग तस्करी के मामले में मुंबई के सात ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

मुंबई : मुंबई के सात ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ड्रग तस्करी मामले में मंगलवार को सुबह से कुख्यात ड्रग तस्कर कैलाश राजपूत के सहयोगी अली असगर शिराजी के घर और उससे जुड़े अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। ईडी की छापेमारी का ब्योरा अभी तक नहीं मिल सका है।

मुंबई पुलिस ने असगर अली शिराजी को कूरियर के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम में 8 करोड़ रुपये के केटामाइन और वियाग्रा की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। उस समय जांच के दौरान पता चला था कि शिराजी यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में 200 करोड़ रुपये की ड्रग्स की तस्करी में शामिल था। इस मामले में मुंबई पुलिस अब तक सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसी मामले में आज ईडी की टीम शिराजी के अंधेरी स्थित आवास, कार्यालय सहित सात जगह छापेमारी कर रही है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर