spot_img
HomelatestMumbai: ईडी ने समीर वानखेड़े के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज...

Mumbai: ईडी ने समीर वानखेड़े के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया

मुंबई: (Mumbai) प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया है। ईडी जल्द ही पूछताछ के लिए उन्हें समन जारी कर सकता है।

ईडी के एक अधिकारी के अनुसार, समीर वानखेड़े पर कॉर्डिलिया क्रूज मामले में रंगदारी की मांगने के संदर्भ में आज पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि कॉर्डिलिया क्रूज शिप ड्रग मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को समीर वानखेड़े की टीम ने गिरफ्तार किया था। वानखेड़े पर तब आरोप लगाया गया था कि आर्यन पर मामला दर्ज न करने के लिए पैसे मांगे गए थे। इसके बाद कुछ धन की वसूली भी की गई। इस आरोप के बाद एनसीबी की दिल्ली टीम ने भी मामले की छानबीन की। समीर वानखेड़े को विभाग से हटा दिया गया। सीबीआई ने मामला दर्ज किया था।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर