मुंबई : पालघर स्टेशन के पास एक मालगाड़ी ट्रेन पटरी से उतर गई है। जिसके कारण इस रूट पर ट्रेनों का आगमन बाधित हो गया है।
ट्रेनों का संचालन बंद होने से बोईसर, पालघर दहानू जैसे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ जुट गई। लोगों में अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए अफरा तफरी मची हुई है। लोग रेल अधिकारियों से जब गाड़ियों के शुरू होने के बारे में पूछ रहे है,तो वह ये कहकर अपना पल्ला झाड़ ले रहे है, कि कुछ भी बताने की स्थिति में नही है, कि गाड़िया कब शुरू होगी।
फैक्ट्रियों और अपने काम से छूटने के बाद लोग जब घर जाने के लिए स्टेशनों पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि गाड़िया बंद है। इसके बाद देखते ही देखते स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बल की तैनाती बढ़ा दी गई है।