मुंबई : जिला चुनाव प्रणाली ने ठाणे जिले के 23 भिवंडी, 24 कल्याण और 25 ठाणे लोकसभा क्षेत्रों में दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान की विशेष व्यवस्था की है। चुनाव अधिकारी एवं कलेक्टर अशोक शिंगारे ने आज कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 को दिव्यांग मतदाताओं के लिए आसान चुनाव बनाने के लिए जिला निर्वाचन प्रशासन ने मतदान केंद्रों को भूतल पर लाने, रैंप उपलब्ध कराने, व्हीलचेयर उपलब्ध कराने, मतदान के लिए प्राथमिकता देने, सहायक उपलब्ध कराने सहित विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने की तैयारी की है।
ठाणे जिला के लोकसभा आम चुनाव के लिए राज्य के पांचवें चरण में ठाणे जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों 23 भिवंडी, 24 कल्याण और 25 ठाणे में 20 मई को मतदान होगा। इस चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन प्रशासन ने स्वीप के माध्यम से बड़े पैमाने पर जन जागरूकता पैदा की है. साथ ही कोई भी तत्व मतदान से वंचित न रहे इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.|
जिले में तीनों संसदीय क्षेत्रों में कुल 66 लाख 32 हजार 404 मतदाता हैं, जिनमें से 35560 मतदाता दिव्यांग हैं. इसमें 23 भिवंडी निर्वाचन क्षेत्रों में 9250, 24 कल्याण निर्वाचन क्षेत्रों में 11023 और 25 ठाणे निर्वाचन क्षेत्रों में 15287 दिव्यांग मतदाता हैं। इन दिव्यांग मतदाताओं के लिए जिले में 4714 व्हीलचेयर की आवश्यकता है, जिसमें से 1454 व्हीलचेयर उपलब्ध हैं | . जिले के नगर निगमों, नगर परिषदों को शहरी क्षेत्रों में 3569 व्हीलचेयर उपलब्ध कराने के लिए सूचित किया गया है।
जिन भवनों में 1 या 2 मतदान केंद्र हैं वहां 1 व्हीलचेयर, 2 से 3 मतदान केंद्र वाले स्थानों पर 2 व्हीलचेयर और 4 से 5 मतदान केंद्र वाले स्थानों पर 3 व्हीलचेयर उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके साथ ही दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए तीनों लोकसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों को ग्राउंड फ्लोर पर लाया गया है. | ज्ञात हुआ है कि जहां आवश्यक होगा वहां रैंप की भी व्यवस्था की जाएगी। मतदान केंद्र पर मतदान के लिए दिव्यांगों को पहली प्राथमिकता दी जाएगी तथा आवश्यकतानुसार सहायक भी दिए जाएंगे। मतदान केंद्र क्षेत्र में पेयजल, चिकित्सा सुविधाएं, शौचालय, विश्राम कक्ष आदि भी उपलब्ध कराये जायेंगे. उपजिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना कदम और समन्वयक अधिकारी संजय बागुल ने बताया कि दिव्यांगों को मतदान केंद्र तक लाने और वापस घर छोड़ने के लिए परिवहन की भी व्यवस्था की जाएगी. |