spot_img
HomeentertainmentMumbai : डायरेक्टर एटली ने सुनाया सलमान खान का किस्सा

Mumbai : डायरेक्टर एटली ने सुनाया सलमान खान का किस्सा

मुंबई : (Mumbai) अभिनेता वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ (Actor Varun Dhawan’s film ‘Baby John’) जल्द ही आ रही है। शाहरुख को ‘जवान’ जैसी ब्लॉकबस्टर हिट देने वाले डायरेक्टर एटली ने इस फिल्म काे बनाया है। इस फिल्म में भाईजान सलमान खान का एक कैमियो भी है। सलमान ने बिना स्क्रिप्ट सुने महज 10 सेकेंड में इस कैमियो के लिए हामी भर दी। एटली ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ये किस्सा सुनाया। उन्होंने यह भी कहा कि सलमान सेट पर शेर की तरह बैठे थे और हमारा इंतजार कर रहे थे।

वरुण धवन, वामिका गब्बी, कीर्ति सुरेश और एटली ‘बेबी जॉन’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इंटरव्यू में एटली ने फिल्म में सलमान खान के कैमियो के बारे में कहा, “मैं शुरुआत से ही मुराद खेतानी से बातचीत कर रहा था। मैं फिल्म के अंत में एक कैमियो चाहता हूं। ‘क्या हमें सलमान खान से पूछना चाहिए?’ तो मैंने कहा, ‘ठीक है’, एटली ने आगे बताया कि अगले दिन खेतान सर ने मुझे फोन किया और बताया कि सलमान कैमियो करने के लिए तैयार हो गए हैं। मैं शौक में था। मैंने कहा मैं तो आपके साथ डिस्कस कर रहा था। मैंने तो ऐसी कोई खास सीन की तैयारी भी नहीं की है, पहले मुझे इस पर काम करने दो।

एटली ने कहा, ‘मैं सलमान खान की प्रतिबद्धता और समय की पाबंदी से आश्चर्यचकित था। उन्हें 1 बजे का समय दिया गया था लेकिन वह 12.30 बजे सेट पर पहुंच गए। 1 बजे मैं और बाकी टीम भी पहुंच गई। सलमान शेर की तरह बैठे हमारा इंतजार कर रहे थे। मुझे यह देखकर भी आश्चर्य हुआ कि उन्हें फिल्म निर्माताओं पर इतना भरोसा है।’ जब मैंने पूछा कि क्या हमें सलमान से सीन के बारे में बात करनी चाहिए तो उन्होंने कहा, ‘तुम सब हो यार, तो मुझे सीन के बारे में सुनने की जरूरत नहीं है। आप जो कहेंगे मैं वही करूंगा।”बेबी जॉन’ 25 दिसंबर को रिलीज होगी। इसके बाद एटली सलमान को लेकर फिल्म बनाएंगे। स्क्रिप्ट का काम पूरा हो चुका है। एटली ने यह भी कहा कि यह फिल्म देश को गौरवान्वित करेगी। इसमें कमल हासन या रजनीकांत की भी भूमिका हो सकती है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर