कहीं मराठी भाषी वोटर निर्णायक, कहीं हिंदी भाषी करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
मुंबई: पालघर लोकसभा सीट पर चुनावी मुकाबले के लिए सभी प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवार मैदान में उतर गए हैं। इस सीट पर बहुजन विकास आघाडी (BAVIA) ने बोईसर के विधायक राजेश पाटील को चुनाव मैदान में उतारा है, तो महायुति से भाजपा के उम्मीदवार हेमंत विष्णु सावरा और महाविकास आघाडी से शिवसेना (Uddhav) की प्रत्याशी भारती कामड़ी मैदान में हैं। पालघर लोकसभा सीट पर कहीं मराठी भाषी मतदाता निर्णायक की भूमिका में हैं, तो कहीं हिंदी भाषी व अन्य वोटर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। हालांकि यहां सभी उम्मीदवार अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। मौजूदा स्थिति पर नजर डालें तो इस सीट पर बविआ और महायुति के बीच सीधा मुकाबला है। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में पालघर सीट के लिए 20 मई को वोटिंग होनी है।
पालघर लोकसभा क्षेत्र के वसई, नालासोपारा और बोईसर विधानसभा क्षेत्र में बविआ के विधायक हैं। इसके अलावा वसई-विरार मनपा पर भी बविआ का कब्जा रहा है। पालघर लोकसभा क्षेत्र के 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदाता इन्हीं तीन विधानसभा क्षेत्र से आते हैं। ऐसे में पालघर लोकसभा सीट पर बविआ खुद को जीत का प्रबल दावेदारी मान रही है। इसके अलावा डहाणु विधानसभा से विनोद निकोले (माकपा), विक्रमगढ़ से सुनील भुसारा (राकांपा-शरद) और पालघर विधानसभा से श्रीनिवास वनगा (शिवसेना-शिंदे) से विधायक हैं। इन क्षेत्रों में महायुति और महाविकास आधाडी अपनी मजबूर पकड़ मान रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उम्मीदवार मानकर चुनाव लड़ रही भाजपा इस सीट से भारी वोटों से जीत का दावा कर रही है। वहीं शिवसेना (उद्वव), पार्टी को मिल रही सहानुभूति और महाविकास आघाडी के सहयोगी दलों के सहयोग से अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराने का दावा कर रही है। पर, इस बार शिवसेना और राकांपा में हुई फूट के बाद स्थिति अलग हो गई है। इस फूट का फायदा बविआ जरूर उठाना चाहेगी।
विधानसभा के हिसाब से वोटरों की बात करें तो नालासोपारा और बोईसर विधानसभा क्षेत्र में हिंदी भाषी मतदाता अधिक हैं, जबकि डहाणु, विक्रमगढ़ और पालघर आदिवासी बहुल क्षेत्र है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार पालघर लोकसभा क्षेत्र में वर्तमान में मतदाताओं की संख्या 20,89,750 है। इसमें 10,93,967 पुरुष, 99,55,28 महिला एवं अन्य मतदाता शामिल हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में पालघर सीट से राजेंद्र गावित शिवसेना (अविभाजित) से उम्मीदवार थे। गावित ने कुल 5,80479 मत प्राप्त कर अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी बविआ उम्मीदवार बलिराम जाधव को 88,883 मतों के अंतर से हराया था। जाधव को उस चुनाव में कुल 491596 मत प्राप्त हुए थे। इस बार पार्टियों में हुई फूट के बाद राजनीतिक समीकरण बदले हुए नजर आ रहे हैं।