मुंबई : (Mumbai) ध्वनि भानुशाली और आशीम गुलाटी (Dhvani Bhanushali and Aashim Gulati) की आगामी फिल्म ‘कहां शुरू कहां खत्म’ ने अपने ट्रेलर से दर्शकों को काफी प्रभावित किया है। प्रशंसकों ने ध्वनि के अभिनय की सराहना की और आशीम गुलाटी के साथ उनकी नई जोड़ी को भी पसंद किया। इस आकर्षण को बढ़ाते हुए निर्माताओं ने अब फिल्म का पहला गाना ‘एक लड़की भीगी भागी सी’ रिलीज कर दिया है।
यह गाना किशोर कुमार के प्रसिद्ध गाने ‘एक लड़की भीगी भागी सी’ का आधुनिक संस्करण है। इसे आधुनिक संदर्भ में प्रस्तुत किया गया है लेकिन इस संस्करण में मूल गाने की आत्मा बरकरार रखी गई है। ‘कहां शुरू कहां खत्म’ के ‘एक लड़की भीगी भागी सी’ को शाश्वत सिंह और आईपी सिंह ने गाया है। इन्होंने इसके संगीत को भी फिर से तैयार किया है। गाने के बोल आईपी सिंह ने तैयार किए हैं, जबकि किशोर कुमार की आवाज़ को गाने के हुक के लिए बरकरार रखा गया है। फिल्म में उद्योग के दिग्गज सुप्रिया पिलगांवकर, राकेश बेदी, सोनाली सचदेव, राजेश शर्मा, अखिलेंद्र मिश्रा, चित्रंजन त्रिपाठी, विक्रम कोचर, हिमांशु कोहली और विकास वर्मा शामिल हैं।
लक्ष्मण उतेकरी की ‘कहां शुरू कहां खत्म’ में ध्वनि भानुशाली और आशीम गुलाटी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म को सौरभ दासगुप्ता ने निर्देशित किया है। यह फिल्म 20 सितंबर को थियेटर में रिलीज़ होने वाली है। भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और कठपुतली क्रिएशंस के प्रोडक्शन में बनी इस युवा संगीत परिवार मनोरंजन फिल्म का निर्माण विनोद भानुशाली, लक्ष्मण उतेकरी, करिश्मा शर्मा और कमलेश भानुशाली ने किया है।