spot_img

Mumbai : 33वें दिन ‘धुरंधर’ की चाल हुई सुस्त, ‘इक्कीस’ की कमाई निराशाजनक

Mumbai: 'Dhruvandhar' slows down on its 33rd day, 'Ekkiis' earns disappointingly

मुंबई : (Mumbai) रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ (Ranveer Singh’s film ‘Dhruvandhar’) की रफ्तार अब बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ती नजर आ रही है। 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म लगातार डबल डिजिट कलेक्शन कर रही थी, लेकिन अब इसकी कमाई सिंगल फिगर में सिमट गई है। वहीं, अगस्त्य नंदा की देशभक्ति पर आधारित फिल्म ‘इक्कीस’ (Agastya Nanda’s patriotic film ‘Ekkiis’) रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर जूझती दिखाई दे रही है। वीकेंड पर ठीक-ठाक ओपनिंग के बाद अब इसकी कमाई में तेज गिरावट दर्ज की गई है।

‘धुरंधर’ का लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस हाल

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने रिलीज के 33वें दिन करीब 4.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हैरानी की बात यह है कि 32वें दिन भी फिल्म ने इतनी ही कमाई की थी। पांचवें हफ्ते में एंट्री कर चुकी इस फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 781 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच चुका है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी और सारा अर्जुन अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

‘इक्कीस’ की कमाई में आई भारी गिरावट

दूसरी ओर, श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan’s) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘इक्कीस’ की हालत बॉक्स ऑफिस पर लगातार खराब होती जा रही है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने छठे दिन महज 1.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 23 करोड़ रुपये हो गया है। पहले ही हफ्ते में फिल्म की यह स्थिति निर्माताओं के लिए चिंता का कारण बन गई है। माना जा रहा था कि नए साल में रिलीज होने का फायदा फिल्म को मिलेगा, लेकिन उम्मीदों के उलट इसका असर बॉक्स ऑफिस पर दिखाई नहीं दिया।

New Delhi : घरेलू सर्राफा बाजारों में तेजी से बढ़ी सोना और चांदी की कीमतें

नई दिल्ली : (New Delhi) घरेलू सर्राफा बाजार (domestic bullion market) में तेजी का रुख जारी है। सोने के भाव में आज 600 रुपये...

Explore our articles