Mumbai : फिर दिखेगा देसी गर्ल का जादू, प्रियंका चोपड़ा की बॉलीवुड में वापसी के कयास

0
32

मुंबई : (Mumbai) प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अब एक ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं। हॉलीवुड की कई फिल्मों और शोज़ में शानदार काम करने के बाद उन्होंने दुनियाभर में अपनी एक खास पहचान बना ली है। लंबे वक्त से उनकी बॉलीवुड वापसी की खबरें चर्चा में थीं और अब ऐसा लग रहा है कि इंतजार खत्म होने वाला है।

सूत्रों के मुताबिक प्रियंका जल्द ही संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लव एंड वॉर’ (film ‘Love and War’) से हिंदी सिनेमा में वापसी करने जा रही हैं। भंसाली की फिल्में स्टाइल और भव्यता के लिए जानी जाती है और प्रियंका की वापसी के लिए इससे बेहतर प्रोजेक्ट शायद ही कोई हो। अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रियंका इस बार किन किरदारों और कहानियों के साथ पर्दे पर लौटती हैं।

साल 2013 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ में प्रियंका चोपड़ा ने आइकॉनिक सॉन्ग ‘राम चाहे लीला’ (‘Ram Chahe Leela’) पर धमाकेदार डांस परफॉर्म किया था। हाल ही में प्रियंका ने इस गाने से जुड़ी कुछ यादें साझा करते हुए बताया कि इसे करने का फैसला उनके लिए आसान नहीं था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट में लिखा कि इस गाने की शूटिंग और डांस स्टेप्स की रिहर्सल उनके करियर के सबसे चुनौतीपूर्ण अनुभवों में से एक थे। लेकिन उन्होंने यह भी माना कि भंसाली के विज़न और उनके साथ काम करने का अनुभव बेहद खास और प्रेरणादायक रहा। 13 साल बाद भी यह गाना आज भी फैंस के दिलों में ताजा है।

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट के बाद से ही चर्चा तेज हो गई थी कि वो संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में एक बार फिर नजर आ सकती हैं। एक करीबी सूत्र के हवाले से बताया गया है कि प्रियंका के बॉलीवुड में वापसी की यह बड़ी शुरुआत हो सकती है। सूत्र का कहना है, “प्रियंका चोपड़ा भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में एक स्पेशल डांस नंबर कर सकती हैं। भले ही ये कैमियो हो, लेकिन इसका इमोशनल और विजुअल इम्पैक्ट काफी दमदार होगा। इससे उनकी वापसी का संकेत भी मिलता है।” अगर ऐसा होता है, तो यह प्रियंका और भंसाली की दूसरी बड़ी क्रिएटिव कोलैबोरेशन होगी, और फैंस के लिए एक ट्रीट से कम नहीं।

संजय लीला भंसाली की अगली मेगा प्रोजेक्ट ‘लव एंड वॉर’ में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल (Ranbir Kapoor, Alia Bhatt and Vicky Kaushal) की दमदार तिकड़ी नजर आएगी। यह फिल्म एक इमोशनल लव स्टोरी है, जिसकी पृष्ठभूमि युद्ध के माहौल में रची गई है। भंसाली इस फिल्म को अपनी बाकी फिल्मों की तरह बड़े स्केल और गहराई के साथ बना रहे हैं। वह 2025 के अंत तक इसकी शूटिंग पूरी करने की योजना में हैं। फिल्म को 2026 के मार्च में रिलीज किया जा सकता है। कहानी दो जिद्दी और जुनूनी किरदारों के टकराव की है, जहां मोहब्बत के साथ-साथ टकराव और अहंकार की भिड़ंत भी देखने को मिलेगी।