
मुंबई: (Mumbai) रेलवे ने 03 दिसंबर 2022 से अमरावती से और 02 दिसंबर 2022 से सूरत से अमरावती-सूरत एक्सप्रेस में दो स्लीपर क्लास कोच जोड़ने का फैसला किया है। संशोधित संरचना के अमुसार एक एसी चेयर कार, दो स्लीपर क्लास, 4 द्वितीय श्रेणी की चेयर-कार, 10 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें दो गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं।आरक्षण के लिए ट्रेन संख्या 20926 में स्लीपर क्लास के लिए बुकिंग सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर पहले से ही खुली हुई है।