spot_img
HomelatestMumbai : गोखले ब्रिज के स्टील गर्डरों की डी-लॉन्चिंग रिकॉर्ड समय में...

Mumbai : गोखले ब्रिज के स्टील गर्डरों की डी-लॉन्चिंग रिकॉर्ड समय में पूर्ण

मुंबई : गोखले रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) के सभी 16 स्टील गर्डरों की डी-लॉन्चिंग का कार्य 11 मार्च और 12 मार्च, 2023 की मध्‍यरात्रि को लिए गए मेजर ब्लॉक में सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया। अप धीमी, अप एवं डाउन फास्ट लाइन, प्‍लेटफॉर्म क्रमांक 4 लाइन पर 4.30 घंटे का ब्‍लॉक तथा 5वीं लाइन और प्‍लेटफॉर्म क्रमांक 9 लाइन पर 8 घंटे का ब्लॉक, जबकि अप और डाउन हार्बर लाइनों पर 2 घंटे का ब्लॉक लिया गया।
वेस्टर्न रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार हाल ही में 11 और 12 मार्च, 2023 की मध्‍यरात्रि को लिए गए ब्लॉक के दौरान अंधेरी में गोखले आरओबी के पूर्व की ओर दो स्पैन को डिस्‍मेंटल किया गया। पूर्व दिशा के एबटमेंट को डिस्‍मेंटल कर पूर्व दिशा की साइड को बीएमसी को सौंप दिया जाएगा। रेलवे के हिस्से में आरओबी गर्डरों को डिस्‍मेंटल और डी-लॉन्च करने का कार्य पूर्ण हो चुका है और साइट को 31 मार्च, 2023 तक बीएमसी को सौंप दिया जाएगा। ठाकुर ने आगे बताया कि गोखले आरओबी के पश्चिमी छोर के एबटमेंट को पहले ही डिस्‍मेंटल कर दिया गया है। मिड पायर के छह पैनलों को काटकर हटा दिया गया है और वर्तमान में वेस्टर्न की ओर इंटर‍मीडिएट कॉलम के डिस्‍मेंटलिंग का कार्य प्रगति पर है। पश्चिम दिशा की साइड को आंशिक रूप से बीएमसी को सौंप दिया गया है और 16 मार्च, 2023 तक पूरी तरह से बीएमसी को सौंप दिया जाएगा। 700 मीट्रिक टन, 240 मीट्रिक टन और 110 मीट्रिक टन क्षमता के तीन सड़क क्रेनों को तैनात करके डिस्‍मेंटलिंग कार्य किया गया।
उल्लेखनीय है कि अंधेरी में गोखले रोड ओवर ब्रिज को नगरपालिका अथॉरिटी द्वारा 7 नवंबर, 2022 को सड़क यातायात के लिए बंद कर दिया गया था और बीएमसी द्वारा इसका पुनर्निर्माण किया जाएगा। गोखले ब्रिज के रेलवे हिस्से के केवल डिस्मेंटलिंग का कार्य वेस्टर्न रेलवे को सौंपा गया था।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर