अलग-अलग 22 मामलों में 10.68 किलोग्राम से अधिक सोना बरामद
मुंबई : सीमा शुल्क विभाग (कस्टम) की टीम ने पिछले पांच दिनों में मुंबई एयरपोर्ट में अलग-अलग 22 मामलों में विदेशी मुद्रा सहित 6.30 करोड़ रुपये मूल्य का 10.68 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया है। इसे चेक-इन बैग, हैंडबैग, पहने हुए कपड़ों, यात्रियों के शरीर, बॉडी कैविटी और पैडलॉक में छुपाकर लाया गया था। इस मामले की गहन छानबीन कस्टम विभाग की टीम कर रही है।
कस्टम सूत्रों ने सोमवार को मीडिया को बताया कि उनकी टीम मुंबई एयरपोर्ट हमेशा निगरानी करती है। पिछले पांच दिनों में विदेश से आए यात्रियों के पास से दस किलोग्राम से अधिक सोना सहित विदेशी मुद्रा और अन्य वस्तुएं जब्त की गई है। इसी तरह इससे पहले कस्टम ने आठ अलग-अलग मामलों में 10.60 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा और वस्तुएं जब्त की थीं। इन सभी मामलों की जांच जारी है।