मुंबई : सीमा शुल्क अधिकारियों ने अलग-अलग अभियान चलाकर मुंबई हवाई अड्डे पर 31 करोड़ 29 लाख रुपए का मादक पदार्थ जब्त किया है। 31 करोड़ 29 लाख की 4.47 किलो हेरोइन और 15 करोड़ 96 लाख की 1.596 किलो कोकीन जब्त की गई है। हेरोइन को दस्तावेजों के फोल्डर में छुपा कर रखा गया था। कहा जाता है कि कोकीन को कपड़े के बटन में छिपाकर रखा गया था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 व 21 के साथ ही धारा 23 व 29 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।अधिकारी ने कहा कि एनडीपीएस अधिनियम की धारा 43 (ए) के तहत प्रतिबंधित सामग्री के साथ नशीले पदार्थ जब्त किए गए थे।


