Mumbai : मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम अधिकारी स्कॉच की तस्करी करते हुए गिरफ्तार

0
67

मुंबई : (Mumbai) कस्टम की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम अधिकारी सागर ओमप्रकाश मीणा (Customs teams arrested Sagar Omprakash Meena) को स्कॉच की तस्करी करते हुए नवी मुंबई में गिरफ्तार किया है। अधिकारी सागर के पास से 19.50 लाख रुपये की शराब और एक कार जब्त की गई। कस्टम की टीम मामले की जांच कर रही है।

कस्टम अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि उनकी टीम को पता चला था कि नवी मुंबई इलाके (Navi Mumbai area) में गैर-कानूनी शराब बेचने वाले स्कॉच बेच रहे थे। यह शराब इंटरनेशनल फ्लाइट्स के दौरान पैसेंजर्स को सर्व की जानी थी। जब इसका पता लगाया गया तो अधिकारियों ने कन्फर्म किया कि यह शराब मुंबई एयरपोर्र्ट से आ रही थी। कस्टम टीम ने कई दिनों तक एयरपोर्ट इलाके में निगरानी रखी। इसके बाद गोपनीय जानकारी के आधार पर मुंबई एयरपोर्ट से नवी मुंबई की ओर जा रहे एयरपोर्ट पर तैनात सागर ओमप्रकाश मीणा की कार की तलाशी लेने पर बिना इंपोर्ट ड्यूटी दिए हाई-क्वालिटी स्कॉच की 15 बोतलें मिलीं।

इसके बाद सागर के नवी मुंबई स्थित उल्वे में उसके घर की तलाशी के दौरान भी ऐसी ही सीलबंद हाई-क्वालिटी विदेशी शराब मिली। इस व्यक्ति के पास शराब खरीदने की रसीद या शराब रखने का लाइसेंस नहीं था। इसलिए, उसके खिलाफ महाराष्ट्र प्रोहिबिशन एक्ट (Maharashtra Prohibition Act), 1949 के तहत गैर-कानूनी बिक्री के मकसद से इंपोर्ट ड्यूटी से बचाकर लाई गई विदेशी शराब रखने का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में 19.50 लाख रुपये की शराब और एक कार जब्त की गई है।

इंटरनेशनल फ्लाइट्स (international flights) के दौरान पैसेंजर्स को दी जाने वाली शराब विदेश से आती है और एयरपोर्ट पर ‘बॉन्ड’ रूम में रखी जाती है। वहां से यह प्लेन में जाती है। इसलिए, इस पर इंपोर्ट ड्यूटी देने का सवाल ही नहीं उठता। यह काम कैटरिंग डिपार्टमेंट करता है। जांच में पता चला है कि सागर मीणा ने एयरपोर्ट कर्मचारियों और कैटरिंग विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से बॉन्ड रुम में रखी स्कॉच की तस्करी कर नवी मुंबई पहुंचा रहा था। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।