spot_img
HomelatestMumbai : ठाणे मेट्रो बनने से नागरिकों का पूरा होगा पुराना सपना:...

Mumbai : ठाणे मेट्रो बनने से नागरिकों का पूरा होगा पुराना सपना: भाजपा

ठाणे मेट्रो की मंजूरी के लिए भाजपा ने प्रधानमंत्री की सराहना की

मुंबई : भाजपा के ठाणे शहर जिला अध्यक्ष संजय वाघुले ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए धन्यवाद देते हुए कहा है कि मेट्रो परियोजना से ठाणे शहर के 25 लाख से अधिक नागरिकों का सपना पूरा होगा। उन्होंने इसके साथ ही इस परियोजना की स्वीकृति को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार का भी आभार व्यक्त किया है।

ठाणे शहर मेट्रो रेल परियोजना के तहत न्यू ठाणे, रायला देवी, वागले इस्टेट चौक, लोकमान्य नगर बस डिपो, शिवईनगर, नीलकंठ टर्मिनल, गांधीनगर, डॉ. काशीनाथ घाणेकर थिएटर, मानपाड़ा, डोंगरीपाड़ा, विजयनगरी, वाघबील, वाटरफ्रंट, पाटलीपाड़ा, आजादनगर बस स्टॉप, मनोरमानगर, कोलशेत औद्योगिक क्षेत्र, बालकुंभ नाका, बालकुंभ पाड़ा, राबोडी, शिवाजी चौक तथा ठाणे स्टेशन जंक्शन आदि मेट्रो रेल के स्टेशन होंगे। इस मेट्रो की स्पीड 80 किमी प्रति घंटा होने से ठाणेवासी एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक बहुत कम समय जा सकेंगे।. 2029 तक रूट पूरा होने के बाद यह मेट्रो हर घंटे 15 हजार यात्रियों को यात्रा कराएगी। ठाणे भाजपा अध्यक्ष संजय वाघुले ने कहा कि नागरिकों को अब ट्रैफिक जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। बताया जाता है कि ठाणे मेट्रो की एक एकल कार इकाई की क्षमता 6 से 8 यात्री प्रति वर्ग मीटर है। मेट्रो बनने से ठाणे में विकास को और गति मिलेगी। ठाणे शहर की अंतर्गत मेट्रो प्रोजेक्ट की लागत 12,200 करोड़ रुपये है और यह प्रोजेक्ट अगले पांच साल में पूरा हो जाएगा। ठाणे की अंतरिम मेट्रो रेल के प्रस्ताव को कई बार पूर्व केंद्र सरकार ने निरस्त किया है। यह पहला मौका है जब मोदी सरकार ने इसे मंजूरी दी है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर