Mumbai : कांग्रेस ने पूछा 18 मरीजों की मौत के बारे में, कहा अस्पताल प्रशासन स्पष्टीकरण दे

0
358

मुंबई : ठाणे महानगर पालिका के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में 18 मरीजों की मौत के बाद सोमवार को सांसद, कुमार केतकर समेत शहर कांग्रेस के पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे और अस्पताल अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा..कि ये मोतें अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते हुई हैं | इस दौरान कांग्रेस के ठाणे शहर अध्यक्ष विक्रांत चव्हाण ने अपर्याप्त सुविधाओं, मरीजों के देर से इलाज, मौत के कारणों आदि को लेकर सुपरस्पेशलिटी अस्पताल को सुविधाएं देने के बजाय कलवा अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की मांग की है ।

आज राज्य के कांग्रेस सांसद कुमार केतकर ने कलवा अस्पताल में कांग्रेस पदाधिकारियों से मुलाकात की और जानकारी ली, शनिवार रात से रविवार सुबह 8.30 बजे तक कलवा अस्पताल में इलाज के दौरान 18 मरीजों की मौत हो गई.थी | इसके बाद में रविवार को लगभग सभी राजनीतिक दलों ने अस्पताल प्रशासन को घेरा और जवाब मांगा.| ठाणे अध्यक्ष विक्रांत चव्हाण ने अस्पताल की असुविधाओं के बारे में जानकारी भी मांगी । इसके अलावा ठाणे कांग्रेस महासचिव सचिन शिंदे ने सवाल किया कि कलवा अस्पताल का मेडिकल स्टाफ क्यों बंद है और , मरीजों को सभी तरह की दवाएं क्यों नहीं मिल रही हैं?

जब अस्पताल का तनाव बढ़ रहा था, फिर कोई विकल्प क्यों नहीं सोचा गया?, मरीजों को समय पर खाना क्यों नहीं मिल रहा है | एक तरफ ग्लोबल हॉस्पिटल पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ कलवा हॉस्पिटल की सुविधाओं की अनदेखी क्यों की जा रही है? ठाणे कांग्रेस अध्यक्ष चव्हाण ने यह भी सलाह दी कि यहां आने वाले गरीब मरीजों को कम से कम अच्छा इलाज तो मिलना चाहिए, साथ ही अस्पताल प्रशासन , आराम सुविधाएँ भी प्रदान करें।