spot_img

Mumbai : रायगढ़ जिले में निजी बस पलटने से क्लीनर की मौत, 49 छात्र और शिक्षक घायल

मुंबई : (Mumbai) रायगढ़ जिले में खोपोली इलाके में मुंबई-पुणे हाइवे (Mumbai-Pune Highway in Khopoli area of Raigarh district) पर बुधवार सुबह एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में बस के क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई और 49 छात्र और शिक्षक घायल हो गए। इन सभी को गगनगिरी महाराज आश्रम में भर्ती कराया गया है। इस हादसे की छानबीन रायगढ़ पुलिस की टीम कर रही है।

पुलिस के अनुसार बुलढाणा जिले के चिखली में एक स्कूल के छात्रों को पिकनिक पर ले जाने के लिए निजी बस रायगढ़ की ओर जा रही थी। इस बस में 49 छात्र और शिक्षक सवार थे। बुधवार दिन में करीब 11 बजे जब बस पुराने मुंबई पुणे राजमार्ग पर खोपोली के पास पहुंची तो चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। देखते ही देखते बस अनियंत्रित हो गई और सीधे सड़क किनारे पलट गई। इस भीषण हादसे में बस क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई और 49 छात्रों सहित शिक्षक इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। उन्हें मामूली चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए गगनगिरी महाराज आश्रम में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत स्थिर है।

New Delhi : केंद्र ने कहा- हाई कोर्ट एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे सकता

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्र सरकार (Central Government) ने कहा है कि उच्च न्यायालय एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे...

Explore our articles