Mumbai : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री ने किसानों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को यहां किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की वहीं हजारों किसानों ने अपनी मांगों को लेकर नासिक जिले से मुंबई की ओर अपना मार्च जारी रखा।

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि बैठक अभी चल रही है।

इससे पहले, राज्य सरकार ने मंत्रियों दादा भुसे और अतुल सावे को किसानों के साथ चर्चा करने के लिए भेजा। किसानों की मांगों में प्याज उत्पादकों को तत्काल 600 रुपये प्रति क्विंटल की वित्तीय राहत, लगातार 12 घंटे बिजली आपूर्ति और कृषि ऋण की माफी आदि शामिल हैं।