spot_img
Homecinema galiMumbai : शिरडी पहुंची छावा की टीम, किए साईं बाबा के दर्शन

Mumbai : शिरडी पहुंची छावा की टीम, किए साईं बाबा के दर्शन

मुंबई : (Mumbai)विक्की कौशल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में उन्होंने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है। फिलहाल ‘छावा’ की टीम फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही है। अब छावा की टीम साई बाबा के दर्शन करने शिरडी पहुंची है।

शिरडी में साईं बाबा के दर्शन के लिए कई मशहूर हस्तियां आती हैं। शिल्पा शेट्टी सहित कुछ बॉलीवुड अभिनेता साईं बाबा के दर्शन कर चुके हैं। कुछ दिन पहले कैटरीना कैफ भी अपनी सास के साथ साईं बाबा के दर्शन के लिए शिरडी गई थीं। उन्होंने विक्की की फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना की थी।

अब अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने अपनी आगामी फिल्म ‘छावा’ की सफलता के लिए शिरडी स्थित साईं बाबा मंदिर में दर्शन किए। रश्मिका ने आसमानी रंग का सूट पहना था, जबकि विक्की ने रॉयल ब्लू कलर के कुर्ता-पायजामा में नजर आए। दोनों ने साईं बाबा के चरणों में सिर झुकाया। उन्होंने फिल्म के लिए आशीर्वाद लिया। उन्हें देखने के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ भी जुटी। उनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

फिल्म ‘छावा’ का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है। रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई के किरदार में नजर आएंगी। अक्षय खन्ना औरंगजेब की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में आशुतोष राणा, संतोष जुवेकर और डायना पेंटी भी हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर