spot_img
HomelatestMumbai : सात अतिरिक्त दिवाली और छठ त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाएगा मध्य...

Mumbai : सात अतिरिक्त दिवाली और छठ त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाएगा मध्य रेल

मुंबई : मध्य रेल ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए नागपुर-मुंबई, सीएसएमटी-दानापुर और दुर्गापुरा (जयपुर)-दौंड के बीच सात अतिरिक्त दिवाली तथा छठ त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। मध्य रेल के मुंबई मंडल से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, विवरण इस प्रकार है।

नागपुर-मुंबई एक तरफा स्पेशल: 01103 नागपुर-मुंबई वन-वे स्पेशल नागपुर से 16.11.2023 को 22.00बजे प्रस्थान करेगी और 13.40 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेंगी। इस ट्रेन को वर्धा, बडनेरा, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण, ठाणे और दादर स्टेशन पर हॉल्ट दिया गया है। इस ट्रेन में एक एसी- 2 टियर, दो एसी 3 टियर, 13 स्लीपर क्लास, 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी की (24 आईसीएफ कोच) की संरचना की गई है, जिसमें 2 लगेज कम गार्ड ब्रेक वैन भी शामिल हैं।

मुंबई-दानापुर सुपर-फास्ट स्पेशल- 4 सेवाएं: 01107 मुंबई-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल सीएसएमटी मुंबई से प्रत्येक शनिवार यानी 18.11.2023 और 25.11.2023 को (2 सेवाएं) 11.05 बजे रवाना होगी और अगले दिन 14.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी प्रकार 01108 दानापुर-मुंबई सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक रविवार यानी 19.11.2023 और 26.11.2023 (2 सेवाएं) को 16.30 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन 23.15 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी। इन ट्रेनों को दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. बक्सर और आरा स्टेशन पर हॉल्ट दिया गया है। इस ट्रेन में एक एसी- 2 टियर, दो एसी 3 टियर, 13 स्लीपर क्लास, 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी (24 आईसीएफ कोच) की संरचना की गई है। इसमें 2 लगेज कम गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं।

दुर्गापुरा (जयपुर)- दौंड सुपर-फास्ट स्पेशल- 4 सेवाएं (16 एलएचबी कोच): 09739 दुर्गापुरा-दौंड सुपरफास्ट स्पेशल दुर्गापुरा से 15.11.2023 और 22.11.2023 (2 सेवाएं) को 18.40 बजे रवाना होगी और अगले दिन 18.20 बजे दौंड पहुंचेगी। इसी प्रकार 09740 दौंड-दुर्गापुरा सुपरफास्ट स्पेशल 16.11.2023 और 23.11.2023 (2 सेवाएं) को दौंड से 23.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन 22.05 बजे दुर्गापुरा पहुंचेगी। इन ट्रेनों को सवाई माधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, सूरत, वलसाड, वापी, वसई रोड पनवेल, लोनावाला और पुणे स्टेशन पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में एलएचबी कोच के साथ 15 एसी 3 टियर इकोनॉमी क्लास और 2 जनरेटर कार की संरचना की गई है।

ट्रेन नंबर 01103/01107 और 09740 के लिए बुकिंग 13.11.2023 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी। ट्रेनों के समय और हॉल्ट की विस्तृत जानकारी www.enquiry. Indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर