Mumbai: माटुंगा में ओवरहेड का वायर टूटने से मध्य रेलवे की सेवा प्रभावित

0
134

मुंबई:(Mumbai) माटुंगा में बुधवार को सुबह ओवरहेड वायर टूटने (Overhead wire broken) से मध्य रेलवे की सेवा प्रभावित हो गई है। इससे कई लोकल गाड़ियां जगह-जगह रेलवे ट्रैक पर खड़ी हो गईं और यात्रियों को ट्रैक पर पैदल चलना पड़ा है।

मध्य रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार आज सुबह माटुंगा स्टेशन के पास ओवरहेड वायर टूट जाने से मध्य रेलवे की सेवा बाधित हो गईं। लोकल गाड़ियां जगह-जगह खड़ीं हो गईं। सुबह का समय होने की वजह से समय पर ऑफिस पहुंचने के लिए यात्रियों को ट्रैक पर पैदल चलना पड़ा। स्लो ट्रैक पर लोकल ट्रेन चल रही थी। उसी ट्रैक पर मेल और एक्सप्रेस गाड़ियां भी चलाई जा रही हैं, इसलिए लोकल गाड़ियां आधे घंटे देरी से चल रही हैं। प्रवक्ता के अनुसार मध्य रेलवे की मरम्मत टीम ने मौके पर पहुंचकर ओवर हेड वायर को जोड़ दिया है। बहुत जल्द मध्य रेलवे की सेवा पूर्ववत कर दी जाएंगी।