Home Featured Mumbai: पंचवटी एक्सप्रेस की कपलिंग टूटने से मध्य रेलवे की सेवा प्रभावित

Mumbai: पंचवटी एक्सप्रेस की कपलिंग टूटने से मध्य रेलवे की सेवा प्रभावित

0
Mumbai: पंचवटी एक्सप्रेस की कपलिंग टूटने से मध्य रेलवे की सेवा प्रभावित

मुंबई:(Mumbai) कसारा स्टेशन के पास शनिवार को सुबह पंचवटी एक्सप्रेस (Panchvati Express) की कपलिंग अचानक टूट जाने से मध्य रेलवे की सेवा प्रभावित हो गई है। मध्य रेलवे की टीम मौके पर पहुंच कर कपलिंग की मरम्मत कर रही है। इसका असर कसारा और कल्याण के बीच लोकल ट्रेनों की सेवा पर पड़ा है। गाड़ियां करीब आधे घंटे से देरी से चल रही हैं। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार मनमाड-मुंबई पंचवटी एक्सप्रेस जैसे ही कसारा स्टेशन से कुछ दूरी पर निकली, इंजन के बाद अन्य बोगियों को जोड़ने वाली कपलिंग अचानक टूट गई। इससे इंजन, पंचवटी एक्सप्रेस की बोगियों को छोड़ कुछ दूर आगे निकल गया। जैसे ही ड्राईवर को इसका भान हुआ, उसने इंजन को रोक दिया। इस घटना की सूचना तत्काल मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई और मरम्मत टीम मौके पर पहुंच गई। मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि कपलिंग मरम्मत का काम जारी है, बहुत जल्द सेवाएं सामान्य हो जाएगी।