spot_img

Mumbai: मनसे नेता अविनाश जाधव के खिलाफ पांच करोड़ रुपये रंगदारी मांगने का मामला दर्ज

मुंबई:(Mumbai) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता अविनाश जाधव और वैभव ठक्कर के खिलाफ सराफा व्यापारी शैलेश जैन (Shailesh Jain) ने मुंबई के एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन में 5 करोड़ रुपये रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है, मामले की गहन छानबीन जारी है।

शिकायतकर्ता सराफा व्यापारी शैलेश जैन ने अपनी शिकायत में कहा है कि गुरुवार रात को उनकी दुकान पर अविनाश जाधव और वैभव ठक्कर आए थे। इन दोनों ने पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। साथ ही उनके बेटे सौमिल जैन की भी पिटाई की। इसी वजह उन्होंने गुरुवार को देर रात इन दोनों के विरुद्ध रंगदारी वसूली और जान से मारने की धमकी देना का माला दर्ज करवाया है। अविनाश जाधव मनसे ठाणे जिले के अध्यक्ष हैं और राज ठाकरे के नजदीकी हैं। जाधव ने बताया कि उन्हें वैभव ठक्कर ने सराफा की दुकान पर बुलाया था। उनके विरुद्ध रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया गया है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।

Mumbai : गोविंदा के अफेयर पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई : (Mumbai) गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Govinda and his wife Sunita Ahuja) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में...

Explore our articles