मुंबई : (Mumbai) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक नीतेश नारायण राणे (MLA Nitesh Narayan Rane) के खिलाफ नवी मुंबई के एनआरआई पुलिस स्टेशन में भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार संकल्प घरात नामक कार्यकर्ता ने सात दिवसीय गणपति समारोह का आयोजन किया था और राणे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। यहां नीतेश राणे ने मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बयान दिया था। इसी वजह से मुस्लिम समाज की ओर से जमील मर्चंट ने नीतेश राणे पर मामला दर्ज करने के लिए एनआरआई पुलिस स्टेशन में आवेदन दिया था। इसी आधार पर नीतेश राणे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 302 (किसी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर शब्द बोलना), 351(2) (आपराधिक धमकी), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।