Mumbai : भंडारा जिले में केनरा बैंक की शाखा पर डकैती, जांच जारी

0
66

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र के भंडारा जिले के तुमसर तहसील स्थित केनरा बैंक की चिखला शाखा (Chikhala branch of Canara Bank) में बीती रात अज्ञात डकैतों ने सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर डकैती डाली और बैंक लूट कर फरार हो गए। मंगलवार को सुबह इसकी सूचना मिलने के बाद गोबरवाही पुलिस स्टेशन (Gobarwahi police station) की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। इस घटना से तुमसर तलसील में हडक़ंप मच गया है।

इस घटना की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे (CCTV cameras) तोड़ दिए जाने से डकैतों की संख्या का ठीक से पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस ने केनरा बैंक के चिखला शाखा प्रबंधक को मौके पर बुलाकर बैंक से कितना रुपया लूटा गया है, इसकी जानकारी कर रही है। इस घटना में ग्राहकों के गहने भी लूटे जाने की संभावना है। इसकी छानबीन जारी है और पुलिस फरार डकैतों की सरगर्मी से तलाश में जुट गयी है।