spot_img

Mumbai: परभणी में बस पुल से नीचे गिरी, 25 यात्री घायल

मुंबई:(Mumbai) महाराष्ट्र के परभणी जिले (Parbhani district) के जिंतूर इलाके में बुधवार सुबह एक निजी बस अकोली पुल से नीचे गिर गई। इस हादसे में 25 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को जिंतूर सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जिंतूर पुलिस स्टेशन के मुताबिक जिंतूर से सोलापुर जा रही एक बस पर से चालक का नियंत्रण बिगड़ गया। इससे बस अकोली पुल से नीचे गिर गई। जिंतूर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गांववालों के सहयोग से बस में फसे लोगों को बाहर निकलवाया। इस हादसे में ड्राइवर, कंडक्टर समेत करीब 25 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को जिंतूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 10 घायलों की गंभीर स्थिति के चलते उनको परभणी जिला अस्पताल में रेफर किया गया है।

Asansol : गैस टैंकर ट्रेलर में लगे कैप्सूल सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित

आसनसोल : (Asansol) गोपालपुर से पानागढ़ औद्योगिक क्षेत्र (from Gopalpur to the Panagarh industrial area) जाने वाले रास्ते में एक गैस टैंकर ट्रेलर में...

Explore our articles