
मुंबई : (Mumbai) फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (film ‘Border 2) का नया गीत ‘जाते हुए लम्हों’ मुंबई में बेहद खास और भावनात्मक माहौल में लॉन्च किया गया। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इससे पहले जैसलमेर के लोंगेवाला, तनोट में लॉन्च किया गया गीत ‘घर कब आओगे’ देशभर में भावनाओं की गूंज छोड़ चुका है। उसी सफलता और जुड़ाव के बाद अब मेकर्स ने फिल्म का दूसरा गीत रिलीज़ कर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है।
टी-सीरीज़ और जे.पी. फिल्म्स (banners of T-Series and J.P. Films) के बैनर तले पेश किए गए इस गीत की मूल रचना अनु मलिक और जावेद अख्तर की है, जिसे इस बार मिथून ने नए अंदाज़ और ताज़ा संगीत संयोजन के साथ सजाया है। 12 जनवरी की शाम मुंबई स्थित यूनाइटेड सर्विसेज क्लब में हुए भव्य आयोजन में नौसेना अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में गीत का लॉन्च किया गया। इस खास मौके पर सुनील शेट्टी ने अहान शेट्टी और अनन्या सिंह (Suniel Shetty, along with Ahan Shetty and Ananya Singh) के साथ सरप्राइज एंट्री कर माहौल को और भी खास बना दिया। समारोह के दौरान नेवल ऑफिसर्स की बैंड परफॉर्मेंस के साथ रूप कुमार राठौड़ और विशाल मिश्रा की लाइव प्रस्तुति ने श्रोताओं को भावुक कर दिया।
गीत के लॉन्च अवसर पर फिल्म की पूरी टीम मौजूद रही, जिसमें भूषण कुमार, निधि दत्ता, शिव चनाना और बिन्नॉय गांधी शामिल थे। ‘जाते हुए लम्हों’ को इस बार नए एहसास और ताज़गी के साथ पेश किया गया है, जहां जुदाई की पीड़ा, इंतज़ार की मजबूती और अपनों से जुड़े अटूट रिश्तों की भावनाएं साफ झलकती हैं। यह गीत देश के वीर जवानों और उनके परिवारों के त्याग, प्रेम और अदम्य साहस को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देता है।
गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत, जे.पी. दत्ता की जे.पी. फिल्म्स (Gulshan Kumar and T-Series, and produced in association with J.P. Dutta’s J.P. Films) के सहयोग से बनी ‘बॉर्डर 2’ का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता ने किया है, जबकि निर्देशन अनुराग सिंह ने संभाला है। देशभक्ति और शौर्य की इस भव्य कहानी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शकों को अब 23 जनवरी 2026 का इंतज़ार है।


