
मुंबई : (Mumbai) आइकॉनिक वॉर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ इन दिनों सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी (Sunny Deol, Varun Dhawan, Diljit Dosanjh, and Ahan Shetty) स्टारर इस फिल्म ने 23 जनवरी को रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर मजबूत शुरुआत की थी। लंबे वीकेंड का फायदा उठाने के बाद अब वर्किंग डेज में फिल्म की कमाई की रफ्तार थोड़ी धीमी जरूर हुई है, लेकिन कुल आंकड़े अब भी दमदार बने हुए हैं। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह (directed by Anurag Singh) ने किया है।
छठे दिन कलेक्शन में गिरावटफिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के छठे दिन 15.04 करोड़ रुपये का कारोबार किया। यह आंकड़ा पांचवें दिन की 22.31 करोड़ रुपये की कमाई से कम है, जिससे साफ है कि वीकडे इफेक्ट देखने को मिला है। हालांकि शुरुआती दिनों की जबरदस्त कमाई ने फिल्म को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है। पहले दिन 32.10 करोड़, दूसरे दिन 40.59 करोड़, तीसरे दिन 57.20 करोड़ और चौथे दिन 63.59 करोड़ रुपये की कमाई के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब लगभग 231.83 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ाछह दिनों के कलेक्शन के मामले में ‘बॉर्डर 2’ ने कई चर्चित फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इसने ‘छावा’, ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्मों के शुरुआती 6 दिनों के रिकॉर्ड को पार कर लिया है। अब फिल्म की नजर 250 करोड़ क्लब पर टिकी है। आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर इसे रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) स्टारर ‘मर्दानी 3’ से मुकाबला करना होगा, जो 30 जनवरी को रिलीज होने वाली है। ट्रेड एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि देशभक्ति से भरी यह कहानी अभी और लंबी रेस दौड़ सकती है।


