
मुंबई : (Mumbai) बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Bollywood actor Sunny Deol’s much-awaited film ‘Border 2’) रिलीज से पहले ही जबरदस्त चर्चा में बनी हुई है। फिल्म को लेकर लगातार नए अपडेट सामने आ रहे हैं, जो दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा रहे हैं। कभी फिल्म का पोस्टर वायरल हो रहा है, तो कभी किसी सीन को लेकर चर्चाएं तेज हैं। इसी बीच ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में शानदार कमाई कर ली है और बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग के संकेत दे दिए हैं।
एडवांस बुकिंग में मचाया धमाल
सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ ने एडवांस बुकिंग में अब तक करीब 5.65 करोड़ (reports from Sacnilk, ‘Border 2’ has earned approximately ₹5.65 crore through advance bookings) रुपये कमा लिए हैं। यह कमाई केवल 2डी शोज से हुई है। फिल्म को डॉल्बी और 4डीएक्स फॉर्मेट में भी रिलीज किया जाना है, जिससे इसके कलेक्शन में और इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है। अब तक फिल्म के 13,585 शोज में करीब 1.75 लाख टिकट बिक चुके हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की ओपनिंग डबल डिजिट में रहने की पूरी संभावना है। फिलहाल अनुमानित कलेक्शन 9.93 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है और रिलीज से पहले इसके 10 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करने की उम्मीद है। इन आंकड़ों से मेकर्स भी खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं।
दमदार स्टारकास्ट से सजी है फिल्म
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, मोना सिंह, सोनम बजवा, आन्या सिंह और अहान शेट्टी (Sunny Deol alongside Varun Dhawan, Diljit Dosanjh, Mona Singh, Sonam Bajwa, Anya Singh, and Ahan Shetty) अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। देशभक्ति और जज्बे से भरपूर यह फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देखते हुए साफ है कि ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर बड़े रिकॉर्ड बनाने की पूरी तैयारी में है।


