spot_img

Mumbai : मुंबई के टाटा अस्पताल में बम की धमकी, गहन छानबीन जारी

Mumbai: Bomb threat at Mumbai's Tata Hospital, intensive search underway

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र के मुंबई के परेल स्थित टाटा मेमोरियल (कैंसर) अस्पताल (Tata Memorial (Cancer) Hospital) के ईमेल पर सोमवार को सुबह अस्पताल में बम रखे जाने की धमकी मिली।

इस धमकी भरे ईमेल की जानकारी मिलते ही पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वाड (bomb disposal squad) तुरंत मौके पर पहुंचे और अस्पताल की छानबीन शुरु कर दिया है। लेकिन अस्पताल में अभी तक कोई एक्सप्लोसिव या कोई भी संदिग्ध चीज़ नहीं मिली है। मुंबई पुलिस खबर लिखे जाने तक अस्पताल में तलाशी ले रही है। साथ ही साइबर पुलिस की टीम धमकी भेजने की भी छानबीन कर रहा है।

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह टाटा मेमोरियल अस्पताल में बम रखे जाने संबंधी ईमेल भेजा था। इस ईमेल की जानकारी तत्काल अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को दिया, जिससे पुलिस और बम डिस्पोसल स्क्वाड तत्काल मौके पर पहुंचा और तलाशी अभियान अभी भी जारी है। अभी तक अस्पताल में कोई भी संदिग्ध चीज़ नहीं मिली है। मुंबई पुलिस धमकी भरा ईमेल भेजने वाले की भी तलाश कर रही है।

उल्लेखनीय है कि टाटा मेमोरियल अस्पताल देश के सबसे पुराने कैंसर अस्पतालों में से एक है, और यहां देश भर से आए कैसर मरीजों का इलाज होता । इस अस्पताल में धमकी भरा ईमेल भेजने के पीछे के मकसद की छानबीन पुलिस कर रही है।

South 24 Parganas : शराब में ज़हर मिलाने का आरोप, तीन की मौत

दक्षिण 24 परगना : (South 24 Parganas) जिले के बसंती थाना इलाके (Basanti police station area of ​​South 24 Parganas district) में पुरानी दुश्मनी...

Explore our articles