spot_img
HomeentertainmentMumbai : गणेश चतुर्थी पर 'लालबागचा राजा' के दर्शन करने पहुंचे बॉलीवुड...

Mumbai : गणेश चतुर्थी पर ‘लालबागचा राजा’ के दर्शन करने पहुंचे बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन

मुंबई : देशभर में आज गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है। हर तरफ भक्त अपने प्यारे बप्पा के आगमन का जश्न मना रहे हैं। आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटीज तक हर कोई आज बप्पा की भक्ति में डूबा हुआ है। आज गणेश चतुर्थी के मौके पर अभिनेता कार्तिक आर्यन लालबाग के राजा के दर्शन करने पहुंचे।

कार्तिक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह गुलाबी कुर्ता और सफेद पायजामा में नजर आए। उन्होंने पैरों में कोल्हापुरी चप्पलें पहन रखी थीं। आज गणेश चतुर्थी के दिन वह बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचे। फोटो और वीडियो में कार्तिक बप्पा के सामने हाथ जोड़े खड़े नजर आ रहे हैं।

कार्तिक ने इसकी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस फोटो में वह गणपति बप्पा को प्रणाम कर रहे हैं। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “यह साल का सबसे खुशी का समय है। ‘गणपति बप्पा मोरया’ के साथ उन्होंने हैशटैग #लालबागचारजा भी दिया।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर