Mumbai : दादर स्टेशन पर ट्राली बैग मिली व्यक्ति की लाश, दो गिरफ्तार

0
496

मुंबई : (Mumbai) दादर स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम ने ट्राली बैग में एक व्यक्ति की लाश बरामद किया है। इस ट्राली बैग को दो लोग तुतारी एक्सप्रेस से मुंबई से बाहर ले जाने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने अनुसार पायधुनी इलाके के कीका स्ट्रीट में तीन मूक बधिर अरशद अली सादिक अली (30), शिवजीत सिंह और यश चावड़ा साथ रहते थे। इनमें शिवजीत सिंह और यश चावड़ा ने रविवार रात को हथौड़े से अरशद अली की हत्या कर दी थी। इसके बाद दोनों अरशद का शव ट्रॉली बैग में सोमवार को दादर स्टेशन ले आए और रात को दादर से छूटने वाली तुतारी एक्सप्रेस से मुंबई के बाहर ले जाना चाहते थे। दोनों जब शव भरी ट्राली बैग तुतारी एक्सप्रेस में चढ़ा रहे थे, उस समय बैग से खून रिस रहा था। तभी दादर स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल संतोष कुमार यादव (39) की नजर पड़ी। उन्होंने बैग खुलवाया तो उसमें खून से लथपथ युवक का शव मिला। संतोष कुमार ने एक आरोपित को पकड़ लिया लेकिन दूसरा आरोपित फरार हो गया।

मामले की छानबीन के बाद दादर रेलवे पुलिस ने मामले की सूचना पायधुनी पुलिस स्टेशन को दी। इसके बाद पायधुनी पुलिस स्टेशन की टीम ने दूसरे आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया। इस मामले की छानबीन पायधुनी पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है लेकिन आरोपित मूक-बधिर हैं, इसलिए पूछताछ में दिक्कत आ रही है।