spot_img
HomelatestMumbai: पुणे के उजनी जलाशय में डूबे 6 लोगों के शव बरामद,...

Mumbai: पुणे के उजनी जलाशय में डूबे 6 लोगों के शव बरामद, 36 घंटे चला सर्च ऑपरेशन

मुंबई: (Mumbai) पुणे जिले के इंदापुर (Indapur of Pune district) में उजनी जलाशय में डूबे सभी छह लोगों का शव गुरुवार को सुबह एनडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिए हैं। सभी शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए इंदापुर स्थित शासकीय अस्पताल में भेज दिया है।

भीमा नदी में मंगलवार को शाम को भारी तूफानी बारिश की वजह नाव पलट गई थी। उस समय नाव में सात लोग सवार थे। इनमें एक पुलिसकर्मी तैरकर किनारे पर आ गया था, जबकि छह लोगों की तलाश मंगलवार शाम से ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम कर रही थी। लगातार 36 घंटे के सर्च ऑपरेशन के दौरान आज सभी छह लापता लोगों के शव उजनी जलाशय में मिले।

एनडीआरएफ की टीम ने इन शवों को बरामद कर पुलिस को सौंप दिए हैं। भीमा नदी में डूबकर मरने वालों में चार पुरुष, एक महिला, एक बच्चा है। इनकी पहचान गोकुल दत्तात्रय जाधव (उम्र 30 वर्ष), कोमल दत्तात्रय जाधव (उम्र 25 वर्ष), शुभम गोकुल जाधव (उम्र 1.5 वर्ष), माही गोकुल जाधव (उम्र 3 वर्ष), अनुराग ढिकाये (उम्र 35 वर्ष) और गौरव धनंजय डोंगरे (उम्र 16 वर्ष) के रूप में की गई है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर