Mumbai : बीएमसी चुनावः अब तक 466 आपत्तियों और सुझावों पर सुनवाई

0
22

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र में बढ़ रही निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। मुंबई मनपा चुनाव (Mumbai Municipal Corporation elections) को लेकर वार्ड संरचना के प्रारूप पर काम चल रहा है। नागरिकों से मिली 466 आपत्तियों व सुझावों पर सुनवाई हो चुकी है। गुरुवार को 277 आपत्तियों और सुझावों पर सुनवाई की गई। शुक्रवार को शेष बची आपत्तियों व सुझावों पर सुनवाई होगी।

राज्य सरकार की ओर से नियुक्त प्राधिकृत अधिकारी के रूप में इकबाल सिंह चहल की अध्यक्षता में नरीमन प्वाइंट स्थित वाईबी चव्हाण (YB Chavan Center in Nariman Point under the chairmanship of Iqbal Singh Chahal) केंद्र में यह सुनवाई चल रही है। पहले दिन बुधवार को 189 आपत्तियों व सुझावों पर सुनवाई की गई थी। इस दौरान अतिरिक्त मनपा आयुक्त (शहर) डॉ. अश्विनी जोशी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद (Additional Municipal Commissioner (City) Dr. Ashwini Joshi and other senior officials were present) थे। मुंबई मनपा चुनाव के लिए ड्राफ्ट वार्डों की भौगोलिक सीमाओं के प्रकाशन के लिए 22 अगस्त को अधिसूचना जारी की गई थी। इस पर 22 अगस्त 2025 से 4 सितंबर, 2025 तक आपत्तियां और सुझाव आमंत्रित किए गए थे। पिछले दो दिनों में कुल 466 आपत्तियों और सुझावों पर सुनवाई प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जबकि शेष बची आपत्तियों और सुझावों पर आज शुक्रवार को सुनवाई की जाएगी। मनपा प्रशासन ने आपत्तियां जताने वाले लोगों से सुनवाई के दौरान उपस्थित रहने की अपील की है।

मनपा प्रशासन ने वार्ड संरचना के सर्वेक्षण का काम अगस्त महीने के पहले सप्ताह में पूरा कर लिया (survey work of the ward structure in the first week of August) था। मुंबई में 227 वार्ड संरचना के तहत चुनाव होंगे। वार्डों के परिसीमन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। वार्डो की संरचना 2011 की जनगणना के अनुसार की जाएगी। वार्ड संरचना की प्रक्रिया का काम 11 जून 2025 से चल रहा है। मनपा प्रशासन को वार्ड संरचना की अधिसूचना 3 से 6 अक्टूबर के बीच जारी करने का निर्देश नगर विकास विभाग ने दिया है। वार्ड रचना का प्रस्ताव नगर विकास विभाग को भेजा जाएगा। अंतिम प्रस्ताव 16 सितंबर से 22 सितंबर के बीच चुनाव आयोग कार्यालय को भेजा जाएगा। आयोग से मंजूरी मिलने के बाद मनपा आयुक्त वार्ड रचना की अधिसूचना जारी करेंगे।