
मुंबई : रक्तदान का पुण्य बहुत महान है, यह जीवन का सर्वोत्तम उपहार है। इस पृष्ठभूमि में, समाज में रक्तदान के महत्व को समझाने के लिए न्यायपालिका भी सक्रिय हुई है। बृहन्मुंबई मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण और बार एसोसिएशन के सहयोग से और सेंट जॉर्ज अस्पताल के सौजन्य से आज 2 दिसंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मुंबई में मोटर दुर्घटना कोर्ट, 9 हजारी सोमानी मार्ग, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के सामने आयोजित किया जाएगा। इसमें इस कोर्ट के वकील, कर्मचारी व अन्य रक्तदाता अपनी भागीदारी दर्ज कराएंगे। बृहन्मुंबई मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण और वकीलों के संघ ने इच्छुक रक्तदाताओं से बड़ी संख्या में इस पवित्र गतिविधि में भाग लेने की अपील की है।