मुंबई: (Mumbai) के लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारी शुरू हो गई है। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने ‘महाविजय 2024 अभियान शुरू कर दिया है। ऐसे में भाजपा अल्पसंख्यकों खासतौर पर मुस्लिम वोटों पर भी पकड़ बनाना चाहती है। अल्पसंख्यकों को पार्टी से जोड़ने के लिए भाजपा ने अल्पसंख्यक बाहुल्य लोकसभा सीटों पर लोकसभा संयोजक (अल्पसंख्यक) की मनोनीत कर दी है। इसी क्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सचिव मेराज खान को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें पालघर लोकसभा क्षेत्र का संयोजक (अल्पसंख्यक) मनोनीत किया। इसके बाद मेराज खान के समर्थकों ने उनका स्वागत किया। और उन्हें बधाईयां देने के लिए उनके निवास पर पहुंचे। इस दौरान समर्थकों में जमकर उत्साह देखा गया।
पालघर लोकसभा क्षेत्र का संयोजक नियुक्त होने के बाद मेराज खान कहा कि पार्टी का शुक्रगुजार हूं कि मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को पार्टी ने यह अहम जिम्मेदारी दी है। इस जिम्मेदारी को पूरी लगन और मेहनत से आप सभी के सहयोग से निभाने की कोशिश करूंगा। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मेरी प्राथमिकता पार्टी को बूथ स्तर पर और भी मजबूत करना है, जिससे कि चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत मिल सके। उन्होंने विधानसभा संयोजक और सह संयोजक से लेकर बूथ स्तर तक अल्पसंख्यक मोर्चा की टीम गठित करने की बात कही। खान ने कहा कि मोदी सरकार ने अल्पसंख्यको के हित में कई योजनाओं को लागू किया है।जिसका अल्पसंख्यकों को काफी फायदा मिला। मेराज खान ने कहा अपसंख्यको को पार्टी से जोड़ने के लिए डोर -टू डोर उनसे संपर्क किया जाएगा।